logo

महाराष्ट्र के चीखली की भाजपा विधायक शवेता महाले पाटील ने अपनी पूरी टीम के साथ मन्नत पूरी होने पर की ख्वाजा साहब की दरगाहपर ज़ियारत


महाराष्ट्र के चीखली की भाजपा विधायक श्वेता महाले पाटील ने अपनी पूरी टीम के साथ मन्नत पूरी होने पर की ख्वाजा साहब की दरगाह मे ज़ियारत

अजमेर। विश्व प्रसिद्ध हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह मे महाराष्ट्र के चीखली की भाजपा विधायक श्वेता महाले पाटील ने अपनी मन्नत पूरी होने पर ख्वाजा साहब की मज़ार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर शुक्राना अदा किया।

श्वेता महाले पाटील को दरगाह के खादिम मुन्ने मियां बलीवाले ने जियारत कराई व हस्नैन मियां बलीवाले ने सभी के दस्तार बंदी कर दरगाह का तबर्रूक भेंट किया। और देश मे कोमी एकता व भाईचारे के लिए दुआ कराई।

इस दौरान विधायक श्वेता महाले पाटिल के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही ।

3
14718 views