बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद क्या बोले तीनो कृषि कानून वापसी पर
आकाश आनंद ने ट्वीटर पर लिखा 700 किसान मर गए, निठल्ले, मवाली, आतंकवादी तक कहा गया उनको। पर कहते हैं न कि साँच को आँच नहीं, आज केंद्र सरकार को उनके संघर्षों और आदरणीय @Mayawati जी के दबाव के आगे झुकना ही पड़ा। बहुत बहुत बधाई मेरे देश के अन्नदाता को।