logo

बॉलीवुड अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया अल सुबह पहुँची अजमेर दरगाह, मखमली चादर व फूल पेश कर मांगी दुआ

बॉलीवुड अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया अल सुबह पहुँची अजमेर दरगाह, मखमली चादर व फूल पेश कर मांगी दुआ 


अजमेर। विश्व प्रसिद्ध हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह मे अल सुबह बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया व साथ मे जय कुमार और नंद किशोर ने चूमी ख्वाजा साहब की चोखट , इस दोरान सभी ने ख्वाजा साहब की मज़ार पर मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश कर मांगी दुआ।

अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया को ज़ियारात खादिम सैय्यद हबीब हाशमी ने कराई व साथ आए जय कुमार और नंद किशोर को ज़ियारात खादिम सैय्यद कुतुबुद्दीन सखी ने कराई व दरगाह का तबर्रूख भेंट किया। डिम्पल कपाड़िया सहित साथ आए जय कुमार और नंद किशोर ने भी ख्वाजा साहब के दरबार मे मन्नत का धागा बंध कर अपनी कामयाबी के लिए दुआ की ।

17
14712 views
  
13 shares