logo

ग्वालियर में मिले आठ और डबरा में तीन कोरोना पाॅजिटिव मामले

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में सोमवार को आठ तथा डबरा में तीन कोरोना पाॅजिटिव मामले पाए गए हैं। 

भिंड से सोमवार को आई सैंपल्स की जांच रिपोर्ट के अनुसार, ग्वालियर शहर में आयुष धाकड(22) विकास नगर, रविंद्र(16), निर्देश (38) मोतीपुरा, देवेंद्र (36) बेहट, सुशीला (32)रतवाई, ओमकार (38) रतवाई, प्रदीप (10) रतवाई तथा डबरा से अर्पिता (26)गणेश काॅलोनी, अर्पित (21) गणेश काॅलोनी, शुभम (28), गणेश काॅलोनी के साथ ही यूपी के सार्मिन (30) कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।         

इससे पूर्व रविवार को ग्वालियर में मिले सात मरीजों में से ठाकुर बाबा रोड डबरा के गुप्ता परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोग शामिल हैं। शनिवार को भी डबरा के आठ लोग इसी मोहल्ले के कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। ग्वालियर संभाग में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखकर प्रशासन में खलबली मची हुई है। 

144
14748 views