गौरक्षा हर हिन्दू का कर्तव्य, इसे हर हिन्दू को निभाना चाहिए : गुलशन वशिष्ठ
आज गौरक्षादल हरियाणा के पलवल जिला अध्यक्ष श्री गुलशन वशिष्ठ जी के नेतृत्व में ब्राह्मण धर्मशाला हसनपुर में गौरक्षा दल ब्लाक हसनपुर की बैठक हुई। जिसमें दिन प्रतिदिन बढ़ती गौ हत्या व गौ तस्करी पर रोक लगाने हेतु विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही ब्लाक हसनपुर गौ रक्षा दल की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें रवि बाल्मीकि हसनपुर को ब्लाक अध्यक्ष व महेंद्र गुलावद को ब्लाक उपाध्यक्ष व देवेश खाम्बी को सचिव बनाया गया।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष गुलशन वशिष्ठ ,जिला उपाध्यक्ष सुनील बैंसला,रवि बाल्मीकि, महेंद्र गुलावद, शिवकुमार शर्मा खाम्बी,दीपक भारद्वाज,देवेश, कर्मपाल, महेश ,तरुण व अन्य मौजूद रहे। सभी ने गौ सेवा व गौरक्षा करने की शपथ ली।