
मिसेज वाड्रा ने खेला मजबूर मजदूरों के साथ गंदा गेम, योगी ने दिया मुहतोड़ जवाब।
सूत्रों की माने तो प्रियंका वाड्रा ने जो बसों को लेकर शतरंजी चाल चली थी उसमें वह चौतरफा घिरती नजर आ रही। विदित हो की पिछले तीन दिनो से कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ पर प्रवासियों की घरवापसी के मद्देनजर बसों के स्वीकृति न देने का जो घिनौना आरोप लगाया था, आज जब माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उन बसोंके चालक/परिचालक तथा बसों का डेटा उपलब्ध कराने का आग्रहकिया गया तो कांग्रेस की तरफ से डेटा तो उपलब्ध करा दिया गया, परप्रियंका वाड्रा को फजीहत का सामना उस वक्त करना पड़ा जब दिये गये गाड़ियों के नम्बर आँटो व स्कूटी के निकले।
इस दावे की पुष्टि के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्रालय की ‘वाहन’ वेबसाइट पर प्रियंका गाँधी द्वारा जारी सूची में से एक गाड़ी के नंबर को ‘Vehicle Registration Status‘ विकल्प में जाकर चेक किया। हमने पाया कि गाड़ी संख्या UP83T1006 बजाज ऑटो लिमिटेड की एक तिपहिया गाड़ी है। स्पष्ट लिखा है कि ये एक ऑटो रिक्शा है, जो मोहम्मद इरशाद के नाम पर पंजीकृत है।
इतना ही नहीं, बसों के नंबर को खँगालने पर कार के डिटेल्स भी मिले हैं। उदाहरण के लिए सूची में RJ14TD1446 नामक एक गाड़ी भी शामिल है। जब इसका विवरण सर्च किया गया तो पाया गया कि ये भी किसी बस का नंबर नहीं है बल्कि ‘Chevrolet Beat’ नामक कार का नंबर है, जो राजस्थान के गजेंद्र सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।