logo

शिवपुरी शहर को स्वच्छता में टॉप 10 में लाने के लिए नगर पालिका CMO ने शुरू किया अभियान

यदि हमारे आस-पास स्वच्छ वातावरण होगा तो उसका प्रभाव स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। आसपास स्वच्छता रखने की जिम्मेदारी सभी नागरिकों की है इसलिए नगर पालिका की कचरा गाड़ियों में ही कचरा डालें। सड़क पर यहां वहां कचरा न फेंके। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शहर वासियों को यह बताया जा रहा है। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शहर में स्वच्छता अभियान भी शुरू किया गया है। जिससे कि शिवपुरी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।
 
नगर पालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शिवपुरी को अच्छी रैंक मिले। इसके लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार काम शुरू कर दिया गया है। शहर में स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है और नगरपालिका की टीम सुबह और रात में शहर में निकल रही है। गुरुवार को भी सीएमओ टीम के साथ सुबह भ्रमण पर निकले और सफाई कर्मियों को शहर में स्वच्छता व साफ सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान शहरवासियों से भी चर्चा की और कहा कि कचरा गाड़ियों में ही कचरा फेंके।
 
उन्होंने बताया कि रात में भी टीम ने कार्यवाही शुरू कर दी है। बुधवार की रात को जब सीएमओ शहर में भ्रमण के लिए निकले तब कमलागंज क्षेत्र में मदिरा दुकान के बाहर डस्टबिन ना होने और गंदगी फैलाने के कारण दुकानदार पर कार्यवाही की। नगरपालिका की टीम ने तत्काल दुकानदार पर चालानी कार्यवाही की और डस्टबिन बाहर रखने के निर्देश दिए।

4
14757 views
  
3 shares