logo

निजी क्षेत्र में 500 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यहाँ करें आवेदन

रोजगार विभाग द्वारा निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।  इसके लिए पीपीपी पार्टनरशिप के माध्यम से प्रदेश में स्थित विभिन्न नियोजको से संपर्क स्थापित किया जा रहा है।

इसी क्रम में पीथमपुर स्थित एक ऑटोमोबाइल कंपनी से 200 रिक्ति प्राप्त हुई है। इस कंपनी को फिटर, डीजल मोटर मैकेनिक, टर्नर एवं मशीनिष्ट ट्रेड से आईटीआई पास आवेदकों की आवश्यकता है। इसके अलावा इंटरनेशनल बीपीओ से भोपाल में कार्य करने के लिए कस्टमर केयर प्रोफेशनल की 300 रिक्ति प्राप्त हुई है।

इस हेतु योग्यता 12वी पास निर्धारित है। आवेदक अपने रिज्यूम (resumes) ईमेल yashaswi.recruiter13@yashaswigroup.in या व्हाट्सएप फोन न.07554343124 पर भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए आवेदक  जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

2
20121 views