logo

कुशीनगर में एसपी ने थानेदारों व पुलिस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने कानून व्यवस्था एवं जनहित के मद्देनजर जिले के कई पुलिस निरीक्षकों एवं उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया है।

नए फेरबदल के अनुसार,  पुलिस.निरीक्षक को संजय कुमार सिंह को पुलिस लाइन्स से मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस .उप निरीक्षक संजय कुमार मिश्र को पुलिस लाइन्स से हटाकर  सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस’ उपनिरीक्षक राजेश कुमार को पुलिस लाइन्स से थाना पटहेरवा स्थानांतरित किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक  नन्दलाल यादव को थाना जटहाँ बाजार से पुलिस लाइन्स भेजा गया है।

 कप्तान गंज थाने की मथौली बाजार पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक भगवान सिंह को थाना नेंबुआ नौरंगिया स्थानांतरित किया गया है। हनुमानगंज थाना से पुलिस उपनिरीक्षक वेद प्रकाश को कप्तानगंज थाने की मथौली बाजार पुलिस चैकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है।

 पुलिस उपनिरीक्षक राजकुमार को थाना नेंबुआ नौरंगिया से थाना हनुमानंगज स्थानांतरित किया गया है। पुलिस उपनिरीक्षक  रामनयन को थाना पटहेरवा से थाना जटहाँ बाजार स्थानांतरित किया गया है।

187
14799 views