logo

क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली राशन किट में भी घोटाला

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बाहर से आ रहे मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें 21 दिन का राशन किट देकर होम क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया जा रहा है । इसमें सरकार द्वारा प्रवासियों को उपलब्ध कराई जाने वाली प्रतीक राशन किट रखी जाने वाली सामग्रियों का मानक तय है, परंतु किट में मानक के अनुसार सामग्री नहीं उपलब्ध कराई जा रही है। इस प्रकार की जानकारी उप जिलाधिकारी पडरौना रामकेश यादव ने अपर जिलाधिकारी कुशीनगर को भेजी अपनी रिपोर्ट में दी है।

 उप जिलाधिकारी ने रिपोर्ट में कहा है कि, ‘20 मई को गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में फर्म मेसर्स यूपी इंडस्ट्रियल कॉपरेटिव एसोसिएशन लिमिटेड हजरतगंज लखनऊ के द्वारा 500 बड़ा पैकेट राशन किट उपलब्ध कराई गईं। उक्त किट में से दो किट अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सामने खोली गईं। इसमें पांच किलो आलू, एक किलो रिफाइंड, 250 ग्राम हल्दी नदारद पाई गई, जबकि 250 ग्राम मिर्च पाउडर एवं 250 ग्राम धनिया पाउडर के स्थान पर 200 ग्राम मिर्च पाउडर तथा 200 ग्राम धनिया पाउडर पाया गया।’

 उक्त रिपोर्ट उप जिलाधिकारी पडरौना रामकेश यादव ने अग्रिम कार्रवाई के लिए अपर जिलाधिकारी कुशीनगर विंध्यवासिनी राय को प्रस्तुत की है।

144
20839 views