logo

लॉक डाउन में जरूरतमंदों को वितरित किए गए खाने के पैकेट

 जयपुर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विकास समिति कुंदनपुरा  की ओर  से लॉकडाउन में आसपास के क्षेत्रों में गरीब असहाय मजदूरों को खाने के पैकेट वितरित किए गए।
  
समिति के महासचिव रामफूल  मुंडोतिया ने बताया कि, ‘‘जब से लाॅक डाउन चला है। उस वक्त से आज तक प्रत्येक दिन 200 से 300 खाने के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।

 इस  पुनीत कार्य में  नानगराम मुंडोतिया, मांगीलाल परसोंया, शंकरलाल मुंडोतिया, रामअवतार मौर्य  कालूराम मौर्य,  मनीष मुंडोतिया, अनिल शोकरिय़ा, सुरेश सोनवाल आदि प्रमुख रूप से जुटे हुए हैं।

समिति के महासचिव रामफूल  मुंडोतिया का कहना है कि, ‘कोरोना वायरस महामारी के चलते लगाए गए लाॅकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। काम-धंधा ठप हो जाने से रोज कमाने-खाने वाले गरीब मजदूरों के सामने परिवार के भरण पोषण एवं आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। ऐसी विपदा की घड़ी में उनकी मदद करना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। इसीलिए हम लोग भी हरसंभव गरीबों की मदद में जुटे हुए हैं।’

144
14734 views