logo

जैसलमेर के नाचना क्षेत्र में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव केस

जैसलमेर। जैसलमेर के नाचना क्षेत्र में बुधवार को पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। इस वजह से नाचना गांव के लोगों मैं काफी दहशत का माहौल रहा।

 बुधवार सुबह से ही सोशल मीडिया मीडिया पर दुष्प्रचार एवं खबरें आ रही थी कि नाचना में पांच कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। सोशल मीडिया पर बुधवार को दिन भर झूठी खबर चलती रही।  दोपहर 2 बजे के बाद जब एक कोरोना पाॅजिटिव मामले की रिपोर्ट आई तो पूरे गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया। जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है।

 गांव के आसपास के क्षेत्र में जाने वाले सभी रास्ते सील लगाकर बंद कर दिए गए। प्रशासन द्वारा गांव की सभी दुकानें बंद करवा दी गई । 

जैसलमेर के कलेक्टर नमित मेहता ने शहरवासियों से अपील की है कि, ‘वे पेनिक न लें। फिलहाल यहां ज्यादा खतरा नहीं है। प्रशासन व चिकित्सा विभाग पूरी तरह से सजग है। बाहर से आने वाले प्रवासी नागरिक भी हमारे ही हैं इसलिए उनसे किसी तरह का दुर्व्यवहार भी न करें।’ सभी को समझाइश कर हिदायत दी गई है कि वे घरों में ही रहें और बाहर न निकलें। 

कलेक्टर नमित मेहता ने नागरिकों से अपील की है कि, ‘वे घबराएं नहीं, बल्कि घरों में रहकर सुरक्षित रहें, क्योंकि बचाव ही इसका उपचार है। अनावश्यक घरों से बाहर न निकलकर जिला प्रशासन को सहयोग दें।

193
35662 views