logo
aima profilepic
Mohammed yunus kudagari
All India Media Association

14800
बजरी माफिया के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी हजारों टन बजरी, कई वाहन जब्त, 5 एफ आई आर दर्ज , जिला कलेक्टर श्री राजेन्द्र भट्ट के निर्देशन में गठित विशेष टीमों ने बजरी माफिया के विरुद्ध अभियान में एक के बाद एक लगातार सफलता अर्जित की है। एडीएम सिटी एन.के. राजोरा के नेतृत्व में राजस्व पुलिस खनन एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की टीमों ने रविवार को कोटडी, बीगोद क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर हजारों टन बजरी, गार्नेट रेत एवं गार्नेट बरामद करते हुए 7 ट्रेक्टर, एक सेपरेटर जब्त किए एवं 5 एफ आई आर दर्ज की। राजौरा ने बताया कि कोटडी में 4000 टन बजरी बरामद की गई। इसी प्रकार बडलियास क्षेत्रा के गेता पारोली, दोवनी, नाहरगढ़, श्रीपुरा, सोपुरा आदि गांवों में 13800 टन बजरी का अवैध स्टाॅक बरामद करते हुए नष्ट किया गया। बिगोद क्षेत्रा में 5 फैक्ट्रियों पर छापा मारा गया जहां खटवाड़ा में 515 टन गार्नेट स्टाॅक जब्त किया गया। गेता पारोली में 3500 टन गार्नेट रेत बरामद की गई। कार्यवाही के दौरान एक सेपरेटर मशीन एवं सात ट्रैक्टर जब्त किए गए। कार्यवाही के दौरान 5 एफ आई आर भी दर्ज की गई। .... read more

14734

14720