नाम : श्री मती विजयलक्ष्मी
जन्म स्थान :श्री मित्र दत्त कौशिक, गांव बोहर रोहतक हरियाणा।
शिक्षा 10+2, जेबीटी, आर्ट एंड क्राफ्ट।
कार्यस्थान: सेवानिवृत्त (रा क प्राथमिक विद्यालय छारा-2 बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा से)
कार्य सेवा काल: 30 साल 4महिने 11 दिन
मेरा नाम विजयलक्ष्मी है। मैं राजकीय प्राथमिक कन्या विद्यालय, छारा – 2, ब्लॉक – बहादुरगढ़, जिला – झज्जर, हरियाणा में मुख्य शिक्षिका पद पर कार्यरत थी। मैंने 10+2,जेबीटी, आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रशिक्षण प्राप्त किया हुआ है।मैं पढ़ाने के साथ-साथ समाज सेवा, व समय-समय पर “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” और भ्रूण हत्या पर Parents मीटिंग लेकर उनको समझाती हूँ। स्कूल शिक्षा में सुधार करते हुए बच्चों में मानसिक मजबूती को बढ़ावा देना मेरा औचित्य रहा। कोविड – 19 महामारी में भी बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप से पढ़ाना, वीडियो और वर्क शीट बनाकर भेजना, प्रश्नोत्तरी कराना, बच्चों को साप्ताहिक प्रतियोगिता कराकर सर्टिफिकेट देना। Dance Classes प्रतियोगिता का Online आयोजन कराना। स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय स्तर पर कार्य किये समाज के लिए अब कर रही हूं। इन सभी कार्यों के लिए शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा और कई Society द्वारा बार-बार सम्मानित किया गया है।
शैक्षणिक कार्य:
1 एस एस आई टी सलाहकार
2प्रतिवर्ष हिंदी दिवस का आयोजन,
3 हिंदी भाषा का प्रचार
4 सामाजिक कार्यकर्ता, (कविताएं लिखना, 350 कविताएं लिखी हैं जो कि गीता प्रकाशन में, नारी तू नारायणी, अन्य बहुत सारे काव्य संग्रह में छप चुकी है।
5- अभी मेरी बुक प्रकाशित हुई है जागृत शब्द (एक शायर की बाते प्रकाशन गृह से) और राम की गिलहरी प्रकाशित हो चुकी है।
6 -प्रमाण पत्र और शिल्ड: 500 शिल्ड और 2300 प्रमाण पत्र आनलाइन और आफलाइन सरकार द्वारा, प्रशासन द्वारा और अन्य राज्यों से प्राप्त कर चुकी हूं।
7-पर्यावरण प्रेमी वृक्षारोपण।
8- अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर मध्यप्रदेश मंच पर कविताएं भेजकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुकी हूं।
9- तीन बुक पब्लिश हो चुकी " जागृत शब्द और राम की गिलहरी" सामाजिक झरोखा