logo

बीगोद में लाखों टिड्डियों का डेरा, फसलों का कर रही नुकसान

बीगोद (बांसवाड़ा)। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बीती रात से पेड़ों पर लाखों टिड्डियों ने धावा बोल दिया है। टिड्डियों के इन दलों ने पेड़ों पर अपना डेरा जमा लिया है तथा. कई पेड़ों व फसलों को चट कर चुके हैं।

टिड्डी दलों के आगमन की खबर मिलने पर जिला प्रशासन व कृषि विभाग के अधिकारी भी मौका मुआयना करने पहुंचे। इसके बावजूद अभी तक टिड्डियों पर कीटनाशक के छिड़काव का कोई इंतजाम नहीं किया गया है तथा अधिकारी अभी तक सिर्फ हवाई योजना बनाने में जुटे हुए हैं।

 ज्ञातव्य है कि लगभग एक पखवाड़े पूर्व अफ्रीका से पाकिस्तान के रास्ते होते हुए बड़ी संख्या में टिड्डियों के दलों ने भारत में धावा बोल दिया था। इस बारे में देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों ने अलर्ट जारी कर दिया था। अनेक स्थानों पर टिड्डी दलों ने फसल का भारी नुकसान किया। इस सबके बावजूद जिला प्रशासन व कृषि विभाग ने उक्त खबरों का संज्ञान नहीं लिया तथा पूर्व में टिड्डी दलों से फसल के बचाव का कोई इंतजाम नहीं किया। इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि बीती रात से क्षेत्र में टिड्डियों के दलों ने धावा बोलकर पेड़ों पर अपना डेरा जमा लिया तथा खेतों में खड़ी फसलों को चट करने में जुट गयीं। अब जब तक इन पर कीटनाशकों का छिड़काव कर इन्हें समाप्त किया जायेगा, उस वक्त तक ये फसल को काफी नुकसान पहुंचा चुकी होंगीं। जिला प्रशासन और सम्बंधित अधिकारियों की लापरवाही से क्षेत्र के अन्नदाताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खिंची हुई हैं और वे इन टिड्डियों से बचाने की जुगत सोच रहे हैं।

144
14721 views