logo

बीगोद कस्बे की त्रिवेणी नदी में तैरता मिला ग्रामीण का शव

मांडलगढ़ (भीलवाड़ा)। बीगोद कस्बे की त्रिवेणी नदी में बुधवार प्रातः एक शव तैरता दिखाई दिया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी गई। गोताखोर की मदद से नदी से शव को बाहर निकाला गया। 

बीगोद थाना प्रभारी जसवन्त सिंह के अनुसार शव की पहचान रलायता ग्राम पंचायत के केसरपुरा ढाणी गांव निवासी फोरू लाल पुत्र मोती लाल बैरवा उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई। फोरू लाल मंगलवार दोपहर घर से बाइक लेकर निकला था, जो वापस नहीं लौटा। नदी के किनारे मृतक की बाइक भी बरामद हुई। 

शव का मांडलगढ़ चीरघर में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपा गया है। फोरू लाल कपड़े पहने हुआ था और कपड़ों में मोबाइल, डायरी सहित अन्य सामान भी बरामद हुए। नदी में पानी की गहराई भी कम है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश बैरवा के अनुसार, ‘फोरू लाल बैरवा की हत्या की आशंका को लेकर पुलिस उपाधीक्षक विनोद कुमार से जांच की मांग की गई है। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

फोरू लाल को मंगलवार से तलाश किया जा रहा था। रिश्तेदार भी पूरी रात तलाश में जुटे थे। परिजनों के अनुसार फोरू लाल मंगलवार दोपहर को घर से बाइक लेकर निकला था जो वापस नहीं लौटा। इस पर उनकी तलाश शुरू की गई तो प्रातः त्रिवेणी नदी में शव मिलने की सूचना मिली।

144
14802 views