हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनजर "बाईक एवं स्कूटी रैली" का किया गया आयोजन
हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनजर "बाईक एवं स्कूटी रैली" का किया गया आयोजन
गाजियाबाद। जिला प्रशासन व सिविल डिफेंस गाजियाबाद द्वारा 02 अगस्त से 15 अगस्त के अन्तर्गत हर घर तिरंगा यात्रा के मद्देनजर "बाईक एवं स्कूटी तिरंगा रैली" का आयोजन किया गया। सांसद गाजियाबाद अतुल गर्ग द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, एड. सीपी आलोक प्रियदर्शी, एडीएम सिटी विकास कश्यप, एड. डीपीसी सच्चिदानंद, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल, अनिल अग्रवाल एवं चीफ वार्डन सिविल डिफेंस ललित जायसवाल, सहायक उप नियंत्रक गुलाम नवी, सहित अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में "बाईक एवं स्कूटी तिरंगा रैली" को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। "बाईक एवं स्कूटी तिरंगा रैली" में सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग करते हुए सिविल डिफेंस, प्रशासनिक अधिकारी, मीडिया बन्धुओं सहित जनपदवासियों ने रैली को सफल बनाया। यह "बाईक एवं स्कूटी तिरंगा रैली" कविनगर रामलीला मैदान से शुरू हुई और हापुड़ रोड से होते हुए ठाकुरद्वारा मोड पर पहुंचकर रुकी तथा वहां पर शहीद श्री चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने गंतव्य की तरफ रवाना हुई और घंटाघर पर पहुंच कर शहीद सरदार भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत चौधरी मोड़ से वापसी करते हुए पुराने बस अड्डे से हापुड़ रोड कलेक्ट्रेट होते हुए पुनः वापस कभी नगर रामलीला ग्राउंड पर समाप्त हुई। एडीएम सिटी विकास कश्यप, एड. डीपीसी सच्चिदानंद, जिला सूचना अधिकारी योगेन्द्र प्रताप सिंह, सहायक उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा गुलाम नबी, राजेंद्र शर्मा स्टाफ अधिकारी टू चीफ वार्डन (फावर), पूर्व डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल, डिवीजन वार्डन दीपक अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर नवनीत चौधरी, संध्या त्यागी घटना नियंत्रण अधिकारी संजय शर्मा, तुषार शर्मा, डॉक्टर मृगांक, सुनील चौधरी, अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों द्वारा प्रतिभाग कर तिरंगा रैली को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Read More
|