logo
AIMA MEDIA
logo
logo
India Uttar Pradesh (UP) Madhya Pradesh (MP) Rajasthan (RJ) Bihar (BR) Punjab (PB) Haryana (HR) More
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK THAKUR was honoured by AIMA President Mahesh Sharma, Meerut Cantt MLA Shri Amit Agarwal and others in a programme organised by AIMA on the auspicious occasion of HINDI PATRKARITA DIVAS.
Slide 1
Chief Guest Additional Director General of Police Meerut Zone Shri DK Thakur addressing on the role of social media in the present era.
Slide 1
Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA), special guest, inaugurator was honoured by presenting memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, AIMA President Shri Mahesh Sharma, District President Shri Charan Singh Swami and others.
Slide 1
Shri Ravi Prakash Tiwari (Editor-in-Charge - Dainik Jagran, Meerut) was honored by presenting a memento by ADG Meerut Zone Shri DK Thakur, Meerut Cantonment MLA Shri Amit Agarwal, AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Rajendra Singh (Information Commissioner and former editor Amar Ujala) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and AIMA President Shri Mahesh Sharma and others.
Slide 1
Shri Pushpendra Sharma (former editor Hindustan) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Ramkumar Sharma (senior advocate and patron AIMA) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Rajesh Sharma (senior journalist, Editor- Save India Foundation) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Arun Jindal (Vibhag Sampark Pramukh RSS) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Shri Surendra Sharma (Retd. Suchna Adhikari) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Shri Gyan Dixit (Sr. photo journalist and Dada Saheb Falke Film Awardy ) was honored by presenting a memento by Shri DK Thakur (ADG Meerut Zone), Shri Amit Agarwal (Meerut Cantonment MLA) and Shri Mahesh Sharma (AIMA President) and others.
Slide 1
Slide 1
Slide 1
Telangana Youth Nizamuddin’s Body Repatriated from US with AIMIM’s Efforts Telangana Youth Nizamuddin’s Body Repatriated from US with AIMIM’s Efforts
Mohammed Nizamuddin (29), resident of Mahbubnagar, Telangana, who was shot dead by police in Santa Clara, California, on 3rd September 2025, has finally been brought back to India after 15 days of continuous efforts.

This was made possible due to the intervention of AIMIM President Asaduddin Owaisi, who took up the matter seriously and ensured all necessary arrangements were made. AIMIM MLC Mirza Rahmath Baig personally visited RGIA Airport, supervised the process, and ensured that the mortal remains were delivered to Nizamuddin’s home in Mahbubnagar.

The family expressed deep gratitude to Owaisi and his team for standing with them during this tragedy.



Fact Check: Body reached Hyderabad on 28th September 2025 at 4:50 AM, supervised by AIMIM, MLC


This case shows how community and political intervention can bring relief to grieving families. The demand for transparency in Nizamuddin’s death investigation remains important.

Read More
3
3
0
4 Views 0 Shares 0 Comments
भूमि के लिए उपयोगी मित्र जीवाणुओं की कमी से फसल उत्पादन प्रभावित होता है कलेक्टर ने प्रेमसर में पराली को लेकर किसानों से किया संवाद भूमि के लिए उपयोगी मित्र जीवाणुओं की कमी से फसल उत्पादन प्रभावित होता है कलेक्टर ने प्रेमसर में पराली को लेकर किसानों से किया संवाद
भूमि के लिए उपयोगी मित्र जीवाणुओं की कमी से फसल उत्पादन प्रभावित होता है
कलेक्टर ने प्रेमसर में पराली को लेकर किसानों से किया संवाद
-
#श्योपुर-/ कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री Arpit Verma IAS द्वारा श्योपुर जिले को पराली फ्री डिस्ट्रिक्ट बनाने के उद्देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अंतर्गत किसानों को इस मुहिम से जोडने के लिए आज प्रेमसर स्थित ग्राम पंचायत भवन में किसानों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने कहा कि हम निरंतर पराली को जलाते आ रहे है, इससे हमारी भूमि में मौजूद मित्र जीवाणुओं की कमी हो रही है, क्योकि पराली की आग से यह मित्र जीवाणु नष्ट हो रहे है तथा मिट्टी भी गर्म हो रही है। इससे न केवल फसल उत्पादन कम हो रहा है, बल्कि हर वर्ष फसल उत्पादन में उवर्रक की डिमांड बढती जा रही है। भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए हमें पराली का प्रबंधन करना होगा, अन्यथा हमारी जमीन अनउपजाऊ भी हो सकती है।

पर्यावरण की दृष्टि से भी पराली में आग लगाना घातक है, इससे वायु मंडल तो प्रदूषित होता ही है, साथ ही अन्य पर्यावरणीय समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। यह व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है, इसलिए हम सभी पराली का उचित तरीके से प्रबंधन करें। इसके लिए शासन द्वारा सुपर सीडर एवं अन्य कृषि यंत्रों पर 40 प्रतिशत का अनुदान भी दिया जा रहा है। वर्तमान में सुपर सीडर के लिए ई-कृषि अनुदान पोर्टल पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिस पर किसान भाई सुपर सीडर खरीदने के लिए आवेदन कर सकते है तथा अपने खेत में पराली का प्रबंधन कर समय पर गेहूं की फसल की बुआई की जा सकती है। सरकार सुपर सीडर पर 1 लाख 20 हजार रूपये का अनुदान भी दे रही है। इसी प्रकार बेलर पर भी अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि जो किसान बेलर से पराली का प्रबंधन करवाना चाहते है, वे सहमति प्रदान करेंगे तो उन्हें बेलर की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होने कहा कि श्योपुर जिले के किसान पराली के लिए जागरूक हुए है तथा 103 से अधिक किसानो ने सुपर सीडर खरीदकर इस मुहिम को आगे बढाने में अपना सहयोग प्रदान किया है।

ग्राम पंचायत भवन में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान उप संचालक कृषि श्री मुनेश शाक्य, श्री अरूण शाक्य सहित सरपंच प्रतिनिधि श्री राममुकेश मीणा अन्य पंचायत पदाधिकारी, किसान एवं कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
-
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department of Agriculture, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
Read More
2
2
14
9 Views 0 Shares 0 Comments
📰 तमिलनाडु में विजय की रैली में मची भगदड़, 34 से अधिक लोगों की मौत 📰 तमिलनाडु में विजय की रैली में मची भगदड़, 34 से अधिक लोगों की मौत
📰 तमिलनाडु में विजय की रैली में मची भगदड़, 34 से अधिक लोगों की मौत

तमिलनाडु से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर अभिनेता और नेता थलपति विजय की रैली के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में 34 से अधिक निर्दोष लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भीड़ अचानक失संभाल हो जाने से लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े और हालात बिगड़ गए। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया और मौके पर राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। मुख्यमंत्री समेत तमिलनाडु सरकार ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

इस हादसे ने राज्यभर को गहरे शोक में डाल दिया है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त की जा रही हैं। साथ ही प्रशासन से अपील की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुख्ता कदम उठाए जाएं।

इम्तियाज खान
Aima media
Read More
0
98 Views 0 Shares 0 Comments
पुणे-नाशिक महामार्गावर रात्रभर भीषण ट्रॅफिक जाम हजारो प्रवासी अडकले, प्रशासन ढिम्म; संदीप घोरपडे यांनी घटनास्थळी पाहिले दृष्य पुणे-नाशिक महामार्गावर रात्रभर भीषण ट्रॅफिक जाम हजारो प्रवासी अडकले, प्रशासन ढिम्म; संदीप घोरपडे यांनी घटनास्थळी पाहिले दृष्य
पुणे-नाशिक महामार्गावर रात्रभर भीषण ट्रॅफिक जाम

हजारो प्रवासी अडकले, प्रशासन ढिम्म; संदीप घोरपडे यांनी घटनास्थळी पाहिले दृष्य


अमळनेर प्रतिनिधी (ईश्वर महाजन)– पुणे-नाशिक महामार्गावर शनिवारी रात्रीपासून रविवारी सकाळीपर्यंत तब्बल अकरा तास वाहतूक ठप्प राहिली. रात्री ११ वाजल्यापासून सकाळी ९ वाजेपर्यंत हजारो वाहने जागच्या जागी अडकली होती. यातून खान्देशातील शेकडो प्रवासी, भाविक भक्त, रुग्ण आणि लहान बालके यांना प्रचंड हाल सोसावे लागले. प्रशासनाकडून कोणतीही मदत न मिळाल्याने प्रवाशांचा संताप उसळला आहे.
संततधार पावसामुळे गाड्यांमधून बाहेरही पडता येत नव्हते. पिण्याचे पाणी, खाण्याची सोय नाही, तर वातानुकूलित बसमधील प्रवाशांचा जीव अक्षरशः गुदमरू लागला. महामार्गाच्या बाजूला शौचालय वा प्रसाधनगृह नसल्याने परिस्थिती अधिकच बिकट झाली.
दरम्यान, आपत्कालीन फोन क्रमांक 112 वर वारंवार फोन करूनही कोणताही प्रतिसाद मिळाला नाही. राज्यातील भाविक भक्तांना भाषेच्या अडचणीमुळे संपर्क साधताना अधिक त्रास सहन करावा लागला.
या भीषण कोंडीत काही प्रवासी आपला राग उगाचच चालकांवर काढत होते, तर बेशिस्त कारचालक व आपल्या श्रीमंतीचे बिभत्स प्रदर्शन करणाऱ्या प्रवाशांनी गरीब-श्रीमंतातील दरी अधिक ठळक केली.
नैसर्गिक संपत्तीच्या सततच्या हानीमुळे व विकासाच्या नावाखाली झालेल्या अतिरेकी कामांमुळे असे संकट निर्माण होत असल्याचा आरोप अनेकांनी केला.
साने गुरुजी शिक्षण प्रसारक मंडळाचे सचिव तथा सामाजिक शैक्षणिक विचारवंत संदीपजी घोरपडे हे या महामार्गावर एस.टी. महामंडळाच्या बसमध्ये प्रवास करत होते. त्यांनी मराठी लाईव्हशी बोलताना सांगितले की, “ही परिस्थिती डोळ्यादेखत होती, परंतु प्रशासनाकडून काहीच उपाययोजना दिसून आली नाही. प्रवाशांचा प्रचंड त्रास होत होता. याकडे तातडीने लक्ष देण्याची गरज आहे.”
प्रशासनाकडून याबाबत अद्याप स्पष्ट माहिती मिळालेली नाही. नेमके कारण गुलदस्त्यात असले तरी, रात्रीचा अकरा तासांचा हा कोंडीतून प्रवासी त्रस्त झालेले पाहायला मिळाले.


Read More
1
73 Views 0 Shares 0 Comments